रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
[ 1 ] लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?
(a) संक्षारण
(b) गैल्वनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन
Answer => B
[ 2 ] सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ?
(a) श्वेत
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला
Answer => A
[ 3 ] जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?
(a) CO₂
(b) N ₂
(C) H 2
(d) SO₂
Answer => C
[ 4 ] निम्नलिखित में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
(a) जल का उबलना
(b) मोम का पिघलना
(c) पेट्रोल का जलना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer => C
[ 5 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपघटन की अभिक्रिया कौन है ? (a) NaOH + HCl → NaCl + H₂O
(b) NH₄CNO → H₂NCONH₂
(c) 2KCIO₃ → 2KCl + 3O₂
(d) H₂ +1 ₂→ 2HI
Answer => C
[ 6 ] Fe₂O₃+ 2Al → Al₂O₃+ 2Fe दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
Answer => D
[ 7 ] इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(a) सहसंयोजी
(b)विधुत संयोजी
(c) कार्बनिक
(d) कोई नहीं
Answer => B
[ 8 ] 2Cu + O₂ → 2CuO. दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ?
(a) कॉपर का ऑक्सीकरण
(b) कॉपर का अवकरण
(c) कॉपर का नाइट्रेशन
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों
Answer => A
[ 9 ] निम्नलिखित समीकरण है : H₂ + Cl₂→ 2HCI
(a) एक अपघटन अभिक्रिया
(b) एक संयोजन अभिक्रिया
(c) एक द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) एक विस्थापन अभिक्रिया
Answer => B
[ 10 ] लेड नाइट्रेट का रसायनिक सूत्र है
(a) PbNO3
(b) Pb(NO3)2
(c) Pb(NO2)2
(d) PbO
Answer => B
[ 11 ] एक तत्व के क्लोराइड का सूत्र MCl2 है | इसके आंक्साइड का सूत्र है -
(a) MO2
(b) MO
(c) M2O3
(d) M2O
Answer => C
[ 12 ]निम्नलिखित में कौन सी एक दहन अभिक्रिया है ? (UP BOARD -2023)
Answer => C
[ 13 ] शुद्ध वायु है : - (UP BOARD -2023)
( A ) एक समांगी मिश्रण
( B ) धातुओं का मिश्रण
( C ) यौगिकों का मिश्रण
( D ) उपर्युक्त में से कोई नही
Answer => A
[ 14 ] निम्नलिखित अभिक्रिया किस प्रकार की है - (UP BOARD -2023)
Fe2O3+2Al ------->Al2O3+2Fe
( A ) संयोजन (संकलन ) अभिक्रिया
( B ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( C ) वियोजन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
Answer => D
[ 15 ] Zn + H2SO4--->ZnSO4+H2 . अभिक्रिया है ? (UP BOARD -2023)
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) विस्थापन अभिक्रिया
( C ) वियोजन अभिक्रिया
( D ) द्वीविस्थ्पन अभिक्रिया
Answer => B
[ 16 ] Na2CO3 का प्रचलित नाम है -(UP BOARD -2023)
( A ) ब्लीचिंग पावडर (विरंजक चूर्ण )
( B ) बैकिंग पावडर
( C ) धावन सोडा
( D ) प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
Answer => C
[ 17 ] कार्बन को वायु में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस का बनना उदहारण है -(UP BOARD -2023)
( A ) सयोजन अभिक्रिया का
( B ) विस्थापन अभिक्रिया का
( C ) द्वीविस्थापन अभिक्रिया का
( D ) वियोजन अभिक्रिया का
Answer => A
[ 18 ] जिंक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है -(UP BOARD -2023)
( A ) H2
( B ) O2
( C ) Cl2
( D ) CO2
Answer => A
[ 19 ] निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठन्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकलती है ? (UP BOARD -2023)
( A ) तांबा
( B ) सोना
( C ) पोटेश्यिम
( D ) एलुमिनियम
Answer => C
[ 20 ] जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है ?(UP BOARD -2023)
( A ) धावन सोडा
( B ) बेकिंग सोडा
( C ) फिटकरी
( D ) विरंजक चूर्ण
Answer => C
[ 21 ] जिन अभिक्रियाओं में आयनों के विनिमय से नये योगिक बनते है , उन्हें कहा जाता है ? BOARD -2023)
( A ) प्रतिस्थान अभिक्रिया
( B ) उभय अपघटन
( C ) योगात्मक अभिक्रिया
( D ) वियोजन
0 Comments