GK Most Important Question
Q.1- भविष्य का ईधन किसे कहा जाता है ?
Ans.-हाईड्रोजन
Q.2- किस देश को लैंड ऑफ़ थंडर बोलते है ?
Ans.- भूटान
Q.3- भारत की पहली IAS महिला अधिकारी कौन है ?
Ans.- अन्ना गर्ग
Q.4- भारत में सबसे ज्यदा काफ़ी उत्पादक राज्य है ?
Ans.- कर्नाटक
Q.5- जलिया वाला हत्या कांड में भारत का वायसराय कौन था ?
Ans.- लार्ड चेल्मस्फोर्ड
Q.6- हिन्दू नेपोलियन कौन है ?
Ans. स्वामी विवेकानंद
Q.7- किस जानवर के लिए दुध्वा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है ?
Ans.- टाइगर
Q.8- भारत का ताजमहल बनके कब तैयार हुआ ?
Ans- 1653
Q.9 - गाय की प्रेगनेंसी टर्म कितनी होती है ?
Ans. - 284 दिन
Q.10 - नीबू का phमान कितना होता है ?
Ans. - 2.4
Q.11- मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ और कब की गयी थी ?
Ans.- ढाका -1906 में
Q.12- सविधान में बेसिक मूल अधिकार कहाँ से लिये गये थे ?
Ans.- अमेरिका के सविधान (Art. 12 - 35)
Q. 13- भारत का कौन सा राज्य है जहाँ पर सबसे ज्यादा Anglo Indian रहते है ?
Ans.- वेस्ट बंगाल
Q.14- डीजल इंजन का अविष्कार किसने किया ?
Ans.- रुडोल्फ डीजल
Q.15- भारत का सोया हुआ राज्य कौन सा है ?
Ans.- मध्य प्रदेश
Q.16- "ब्रिज ऑफ़ आदम " किस के बीच में है ?
Ans.- भारत और श्रीलंका
Q.17- न्याय का राजा किसे कहा जाता है ?
Ans.- जहाँगीर
Q.18- डूरंड लाइन किसको विभाजित करती है ?
Ans.- अफगानिस्तान और पाकिस्तान
Q.19- गंदक नदी कहाँ से निकलती है ?
Ans.- नेपाल
Q.20- नर्मदा नदी किस राज्य की लाइफ लाइन है ?
Ans.- मध्य प्रदेश
Q.21- गुलाबों का शहर किसे कहा जाता है ?
Ans- चंडीगढ़
Q. 22- ब्लैक होल कांसेप्ट किसने दिया ?
Ans.- S. Chandra Sekhar Scientist
Q.23- नार्वे की मुद्रा क्या है ?
Ans.- क्रोन
Q.24- प्रथ्वी का जुड़वा गृह क्या है ?
Ans. Venus(शुक्र)
Q.25- प्लूटो किस गृह के पास है ?
Ans.- वरुण
Q.26- किनान स्टेडियम कहाँ है ?
Ans.- जमशेदपुर
Q.27- एलोरा गुफा कहाँ है ?
Ans.- महाराष्ट्रा
Q.28- हवा महल में कितनी खिड़कियाँ है ?
Ans. 953
Q.29- किस युद्ध के बाद अंग्रेज पूरी तरह से भारत में फ़ैल गये ?
Ans. प्लासी का युद्ध
Q.30- 'Bulf Fight' किस देश में होती है ?
Ans.- स्पेन
Q.31- दुनिया की पहली महिला मुस्लिम किस मुस्लिम देश में बनी ?
Ans. पाकिस्तान - बेऩजीर भुट्टो
Q.32- जुड़वा शहर के नाम से जाना जाता है ?
Ans.- हैदराबाद और सिकंदराबाद
Q.33- दूध का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है ?
Ans. भारत - (22%)
Q.34- भारत का कौन सा राज्य जहाँ सबसे ज्यादा अख़बार बटते हैं ?
Ans.- उत्तर प्रदेश
Q.35- बन्दीपुर टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
Ans. कर्नाटक
Q.36- भोगवा नदी कहाँ स्थित है ?
Ans.- लोथल
Q.37- विश्व में कितने प्रतिशत जनसँख्या पठारों में रहती है ?
Ans.- 9%
Q. 38- थॉमस कप किस खेल से सम्बंधित है ?
Ans.- बेडमिन्टन
Q. 39- बुल्फ और बेयर शब्द किससे संबंधित है ?
Ans.- स्टोक मार्केट
Q.40- चंद्रशेखर आजाद पार्क कहाँ है ?
Ans. - प्रयाग राज
Q.41- सिल्वर की कौन सी प्रजाति में सिल्वर नही होती ?
Ans.- जर्मन सिल्वर
Q.42- सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी कब होती है ?
Ans.- 4 जनवरी या तीन जनवरी
Q.43 - किस रंग के प्रकाश में सबसे ज्यादा उर्जा होती है ?
Ans.- बैगनी प्रकाश
Q.44- भारत का सविधान मुख्यतः किस भाषा में लिख गया है ?
Ans.- इंग्लिश और हिंदी
Q.45- किसके लिये महावियोग का प्रावधान नही है ?
Ans.- गवर्नर
Q.46- संविधान का फाइनल ड्राफ्ट कब तैयार हुआ ?
Ans.- 26 जनवरी 1949
Q.47- जम्मू और कश्मीर की विभाजन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans.- संजय मित्रा
Q. 48- किस संशोधन के तहत सिक्किम राज्य बना ?
Ans. 143 Act.
Q.49- भारतीय संविधान में कितने शब्द है ?
Ans.- 117369 शब्द
Q. 50- कोई भी व्यक्ति भारत का राष्ट्रपति कितनी बार बन सकता है ?
Ans. कोई सीमा नहीं
Q. 51- किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज्य सिस्टम शुरू किया ?
Ans.- राजिस्थान
Q.52- गोवा किस वर्ष भारत का निश्चित राज्य बना ?
Ans.- 1987
Q.53- संविधान में संशोधन सबसे पहले किसके द्वारा किया गया ?
Ans.- पार्लियामेंट
Q.54- भारत की पहली महिला लोकसभा स्पीकर कौन थी ?
Ans.- मीरा कुमारी
Q.55- राज्यसभा का गठन कब किया गया ?
Ans.- 3 अप्रेल 1952
Q. 56- केंद्र तथा राज्य के मतभेद को हल करने का अधिकार किसे है ?
Ans.- सुप्रेम कोर्ट
Q.57- कोई न्या राज्य बनाना, सीमा हटाना बढ़ाना किसके अधिकार में है ?
Ans.- पार्लिमेंट
Q.58- उपराष्ट्रपति के लिये कितनी उम्र चाहिए ?
Ans.- 35 वर्ष
Q.59- आगरा शहर की स्थापना किसने की ?
Ans.- सिकंदर लोधी
Q.60- चोरी-चोरा कांड किस स्थान पर हुआ था ?
Ans.- उत्तर प्रदेश (गोरखपुर)
Q. 61- मुंडा किस राज्य की मुख्य जाती है ?
Ans.- झारखण्ड
Q. 62- दुनिया में सबसे बड़ा सोने का उत्पादक देश कौन सा है ?
Ans. चीन
Q.63- दुनिया में सबसे ज्यादा सोने की खपत किस देश में होती है ?
Ans.- भारत
Q. 64- GOI ने Covid-19 के लिए कितनी राशी आवंटित की ?
Ans.- 15000 करोड़
Q.65- G-7 नेशन की स्थापना किस वर्ष हुई?
Ans.- 1975
Q.66- साँची का स्तूप किसके द्वारा बनाया गया था ?
Ans.- अशोक
Q. 67- भारत का प्रधान मंत्री बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?
Ans.- 25 वर्ष
Q.68 - फलों को पकाने के लिये कौन सी गैस प्रयुक्त होती?
Ans.- एथिलीन
Q.69- कौन सी नदियाँ सुन्दर वन डेल्टा बनाती हैं ?
Ans. गंगा, ब्राह्मपुत्र और मेघना
Q.70- वनस्पति घी बनाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?
Ans.- हाईड्रोजन
Q.71- रुपया नाम का सिक्का सबसे पहले किसने जारी किया था ?
Ans.- शेर शाह सूरी
Q.72- सुंदर वन नेशनल पार्क कहाँ है ?
Ans.- बेस्ट बंगाल
Q.73- सूर्य में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पी जाती है ?
Ans.- हाईड्रोजन
Q.74- भारतीय रेल के लोगो में कितने स्टार होते है ?
Ans.- 17 स्टार
Q.75- मशालो का बाग किस राज्य को कहते हैं ?
Ans.- केरल
Q. 76- विटामिन की खोज किसने की थी ?
Ans.- फंक
Q.77- रिच फाइवर सबसे ज्यादा किसमें होता है ?
Ans.- संतरा
Q. 78- श्रीलंका का प्राचीन नाम क्या है ?
Ans.- सीलोन
Q.79- विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है ?
Ans.- हमिंग बर्ड
Q.80- सूर्य के सबसे पास गृह कौन सा है ?
Ans. - मरक्युरी
Q.81- भारत की जनसँख्या किनते प्रतिशत गावं में रहती है ?
Ans.- 65%
Q.82- अफगानिस्तान की संसद को कहते है ?
Ans. शोरा
Q.83- हमारे संविधान में कितनी भाषाओँ का उल्लेख है ?
Ans.- 22 भाषाएँ
Q.84- काजीरंगा नेशनल पार्क कहाँ है ?
Ans.- असम
Q.85- तालों का शहर किसे कहते है ?
Ans.- अलीगढ़
Q.86- स्वेत क्रांति किससे संबंधित है ?
Ans.- दूध
Q.87- गाँधी जी का जन्म किस वर्ष हुआ ?
Ans.- 1869
Q.88- खून का थक्का जमना किस विटामिन की कमी से होता है?
Ans.- विटामिन K
Q.89- किस विटामिन की कमी से बच्चे पैदा नही होते है ?
Ans.- विटामिन E
Q.90- GT रोड किसने बनवाया था ?
Ans.- शेर शाह सूरी ने
Q.91- सबसे पहले किसने बताया पृथ्वी घुमती है ?
Ans.- कापर निक्स
Q.92- RBC का जीवन कितना होता है ?
Ans.- 120 दिन
Q.93- हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
Ans.- लीवर
Q.94- भारत के कितने हाई कोर्ट है ?
Ans.- 25
Q. 95- जलिया बाला वाग हत्या कांड किस दिन हुआ था ?
Ans.- 13 अप्रेल 1969
Q.96- भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी ?
Ans.- सरोजनी नायडू
Q. 97. दिल्ली भारत की राजधानी कब नै ?
Ans.- 1911
Q.98- उगते सूर्य का देश किसे कहा जाता है ?
Ans.- जापान
Q.99- भारत पहला शहर जहाँ मेट्रो चली ?
Ans. कोलकाता
Q.100- मानव ने किस धातु को सबसे पहले स्तेमाल किया ?
Ans.- तांबा
0 Comments