मानव नेत्र
1. जो नेत्र निकट
स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है ।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता
Answer => B
2. श्वेत प्रकाश
की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो रंग(वर्ण)सबसे
अधिक विचलित होता है, वह है।
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो
Answer => C
3. जरा-दूरदर्शिता
से पीड़ित व्यक्तिं का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है?
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी
Answer => B
4. जो नेत्र दूर
स्थित वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता उस नेत्र में होता है।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता
Answer => A
5. चन्द्रमा पर
खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला
Answer => D
6. श्वेत रंग
कितने रंगों के मेल से बना है?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात
Answer => D
7. सामान्य मानव
नेत्र को दूर बिन्दु-
( A ) 25 सेमी पर होता है
( B ) 25 मिमी पर होता है
( C ) 25 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है
Answer => A
8. मानव नेत्र में
उपस्थित लेंस है –
( A ) उत्तल
( B ) कोई लेंस नहीं होता
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer => A
9. स्पेक्ट्रम
प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
( A ) काँच की सिल्ली
( B ) अवर्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D
) प्रिज्म
Answer => D
10. स्पेक्ट्रम में
किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
( A ) लाल
( B ) हरा
( C ) पीला
( D ) बैंगनी
Answer => A
11. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-
( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी
Answer => A
12. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-
( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन
Answer => B
13. उत्तल लेंस को
कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer => A
14. अवतल लेंस को
कहते हैं-
( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D )
इनमें से कोई नहीं
Answer => C
15. किस दर्पण से
हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?
( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
(
D ) कोई नहीं
Answer => B
16. किस दर्पण से
वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?
( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं
Answer => B
17. फोटोग्राफी
कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल
दर्पण
Answer => A
18. दाढ़ी बनाने
में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-
( A ) समतल
( B ) उतल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं
Answer => C
19. किसी माध्यम के
अपवर्तनांक का मान होता है :
( A ) sin i / sin r
( B ) sin r / sin i
( C ) sin i x sin r
( D )
sin i + sin r
Answer => A
20. पतले लेंस की
आवर्धन क्षमता होती है?
( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
(
D ) सभी
Answer => B
21. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
Answer => D
|
( A ) प्रकाश के परावर्तन के कारण
( B ) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
( C ) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
( D ) इनमें कोई भी नहीं
Answer => B
23. सिग्नलो की
व्याख्या कहां होती है
( A ) मस्तिष्क में
( B ) पुतली में
( C ) रेटिना में
( D ) कॉर्निया में
Answer => A
23. वस्तु को हटा
लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( A ) 1/10s
( B ) 1/20s
( C ) 1/16s
( D ) 1/5s
Answer => A
24 . मानव नेत्र दो
हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा
( A ) 180°
( B ) 150°
( C ) 160°
( D ) 120°
Answer => A
25. लाल गुलाब को
हरे प्रकाश में देखा जाए तो यह कैसा प्रतीत होगा ?
( A ) पीला
( B ) बैंगनी
( C ) काला
( D ) नीला
Answer => C
26. उदय और अस्त
होते समय सूर्य दिखाई देता है:
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) काला
Answer => B
27. ‘प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer => C
( A ) कार्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) द्रष्टिपटल
Answer => D
( A ) पीला
( B ) बैगनी
( C ) लाल
( D ) नारंगी
Answer => B
( A ) षक्ष्माभी (सिलियारी) मांसपेशियां
( B ) नेत्र लेंस
( C ) पुतली
( D ) कोर्निया (स्वच्छ मण्डल )
Answer => C
( A ) दीर्घ द्रष्टि दोष
( B ) निकट द्रष्टि दोष
( C ) जरा द्रष्टि दोष
( D ) इनमे से सभी
Answer => B
( A ) लाल
( B ) पीला
( C ) हरा
( D ) बैगनी
Answer => D
( A ) सूर्योदय के काफी पूर्व
( B ) सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय
( C ) दोपहर के समय
( D )सूर्यास्त के काफी बाद
0 Comments