अम्ल भस्म और लवण
[ 1 ]. बेकिंग पाउडर है | (UP - BOARD-2023)
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्व
(d) मिश्रधातु
Answer => A
[ 2 ]. उदासीन विलयन का pH मान होता है - (UP - BOARD-2023)
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 14
Answer => B
[ 3 ]. तनु HCI का pH मान होगा | (UP - BOARD-2023)
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 0
Answer => D
[ 4 ]. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है | (UP - BOARD-2023)
(a) Na2CO3
(b) NaHCO3
(c) NaCO3
(d) NaCl
Answer => A
[ 5 ] ‘NaOH’ है | (UP - BOARD-2023)
(a) अम्ल
(b) क्षार
(c) लवण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer => B
[ 6 ]. जल का pH होता है ? (UP - BOARD-2023)
(a) 0
(b) 7
(c) 3
(d) 10
Answer => B
[ 7 ]. निम्न में कौन अम्ल नहीं है? (UP - BOARD-2023)
(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) KOH
Answer => D
[ 8 ] बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है। (UP - BOARD-2023)
(a) खाने का सोडा
(b) नौसादर
(c) धोवन सोडा
(d) फिटकरी
Answer => D
[ 9 ] अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान-(UP - BOARD-2023)
(a) 7 से कम हो जाए
(b) 5.6 से कम हो जाए
(c) 8.6 से अधिक हो जाए
(d) 10 हो जाए
Answer => B
[ 10 ] शुद्ध जल का pH मान होता है - (UP BOARD -2023)
( A ) 1
( B ) 7
( C ) 0
( D ) 14
Answer => B
[ 11 ] निम्नलिखित में से मेथिल ओरेंज मिलाने पर कौन सा लाल हो जाता है -(UP BOARD -2023)
( A ) NaCl (जलीय)
( B ) H2SO4 (जलीय)
( C ) KOH (जलीय)
( D ) ग्लूकोस (जलीय)
Answer => B
[ 12 ] 25 °C ताप पर शुद्ध जल का pH मान है -(UP BOARD -2023)
( A ) 7 से कम 0 से अधिक
( B ) 7 से अधिक तथा 14 से कम
( C ) 0
( D ) 7
Answer => D
[ 13 ] निम्नलिखित में क्षार धातु है -(UP BOARD -2023)
( A ) Na
( B ) Fe
( C ) Mg
( D ) Au
Answer => A
[ 14 ] क्षार धातुएं है -(UP BOARD -2023)
( A ) Be, Mg, Ca
( B ) Li, Na, K
( C ) B, Al, Ga
( D ) Cu, Ag, Au
Answer => B
[ 15 ] सामान्य तापक्रम तथा दाब में द्रव के रूप में पायी जाने बाली अधातु है -(UP BOARD -2023)
( A ) क्लोरीन
( B ) ब्रोमीन
( C ) फ्लुओरीन
( D ) आयोडीन
Answer => B
[ 16 ] निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठन्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकलती है ? (UP BOARD -2023)
( A ) तांबा
( B ) सोना
( C ) पोटेश्यिम
( D ) एलुमिनियम
Answer => C
[ 10 ] एक विलियन लाल लिटमस को नीला कर देता है , इसका pH मान सम्भव है ?(UP BOARD -2023)
( A ) 1
( B ) 3
( C ) 6
( D ) 8
0 Comments