Recents in Beach

Welcome to ILME IVATADA / ILME IVTADA में आपका स्वा है |

हमारी पोस्ट जैसे- सरकारी योजनाए, नई नौकरी सूचना,सभी रिजल्ट,परीक्षाओं के प्रीवियस पेपर,GK /GS MCQ 

12 वीं के बाद क्या करें /12th ke bad job

 12 वीं के बाद क्या करें 


After passing the 12th exam, students are in a dilemma as to what to do after 12th (what to do after 12th in hindi) which will be suitable for them. Along with the students, their parents are also worried about choosing a good course after 12th for their children.

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र इस दुविधा में रहते हैं कि 12वीं के बाद क्या करें (What to do after 12th in hindi) जो उनके लिए उपयुक्त रहेगा. छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद कोई अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम 12वीं कक्षा के छात्रों (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के लिए वर्तमान पाठ्यक्रमों के बारे में जानेंगे। इसके अलावा 12वीं के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट भी देखें और आखिर में आप इससे जुड़े कुछ सवाल-जवाब (FAQs) भी जानेंगे। हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद 12वीं के बाद क्या करें की टेंशन खत्म हो जाएगी क्योंकि आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे।

12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc, B.Ca आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, B pharma, D pharma आदि कर सकते हैं | कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि उपयुक्त रहेगा |

12वीं पीसीएम(PCM) के बाद क्या करें?
12वीं के ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग की तरफ जाते हैं। जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे बीएससी करें। इसके अलावा पीसीएम के छात्र कॉमर्स और आर्ट्स के लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं।
  • प्रौद्योगिकी में स्नातक (बी.टेक)
  • विज्ञान स्नातक (बीएससी)
  • एन डी ए
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
  • बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)
  • मर्चेंट नेवी (बीएससी मरीन साइंस)
  • पायलट (इंडियन फ्लाइंग स्कूल 2-3 साल का सीपीएल कार्यक्रम आयोजित करता है)
  • रेलवे अपरेंटिस परीक्षा (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
12वीं पीसीबी के बाद क्या करें?
ज्यादातर वही छात्र पीसीबी से 12वीं करते हैं जो डॉक्टर या क्वालिफाई करना चाहते हैं। डॉक्टर बनने के लिए आप एमबीबीएस, बीडीएस आदि कर सकते हैं।

12वीं PCB के प्रमुख सिलेबस निम्नलिखित हैं:

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ ग्रीक मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • विज्ञान स्नातक (B.Sc)
  • B. Sc कृषि
  • बी फार्मा
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • बायोइनफॉरमैटिक्स
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • आनुवंशिकी
  • एनवायरनमेंटल साइंस
  • फोरेंसिक विज्ञान
  • नर्सिंग
12 वीं कॉमर्स बाले क्या करें?
12वीं कॉमर्स के बाद आप जैम, लॉ आदि से जुड़े कई कोर्स कर सकते हैं। 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादातर छात्र बीकॉम करते हैं। कुछ छात्रों को 12वीं कॉमर्स के बाद के कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती क्योंकि वे बीकॉम करते हैं। बीकॉम बेशक एक अच्छा कोर्स है लेकिन इसके अलावा और भी कई कोर्स हैं। आइए जानते हैं इन कोर्सेज के बारे में।

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :

  • B.Com (General)
  • B.Com (Hons.)
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

12TH KE BAAD KYA KARE ARTS STUDENT
12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं :

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
12th विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण कोर्स 

Q. 12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं?

12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का अच्छा अवसर है। यहां छात्र सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि में डिग्री ले सकते हैं। इसके लिए JEE जैसी परीक्षा क्लियर करने के बाद छात्रों को अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल सकता है।


Q. 12 पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

12वीं पास के बाद सर्वश्रेष्ठ नौकरी क्षेत्र कौन से हैं?
  • कंटेंट राइटिंग
  • BPO (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग)
  • आर्म्ड फोर्स
  • स्टेनोग्राफर
  • प्राइमरी स्कूल टीचर
  • ट्यूशन टीचर
  • मर्चेंट नेवी
  • डाटा एंट्री

Q. सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है?

ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।

Q. सबसे सस्ता कोर्स कौन सा है?
12वीं के बाद विद्यार्थी योग का कोर्स भी कर सकते हैं, और उसके बाद आप एक yoga instructor के तौर पर भी काम कर सकता है। आज के समय में तो एक योगा इंस्ट्रक्टर की सैलरी भी अच्छी खासी होती है। सबसे सस्ते courses के विकल्प में योगा इंस्ट्रक्टर का कोर्स भी एक अच्छा कोर्स है। कमाई के मामले में भी योगा courses काफी अच्छे होते हैं |

Q. सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है?
ऐसा कहा जा सकता है कि सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी NDA है, क्यूंकि इसके लिए 16 साल में ही विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। लेकिन 16 साल की उम्र में उन्हें नौकरी नहीं मिलती है।


Q. 1 साल का कोर्स कौन सा है?
उत्तर: Diploma in IT- यह 1 साल का कोर्स होता है इसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।

Q. भारत की सबसे आसान नौकरी कौन सी है?
आरआरबी एनटीपीसी

यह भारत की सबसे आसान सरकारी नौकरी में से एक है. यह एग्जाम रेलवे में गैर-तकनीकी व्यक्तियों की भर्ती के लिए है. इस एग्जाम में कुल चार चरण होते हैं. पहला और दूसरा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है तो तीसरा चरण स्किल टेस्ट है और चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है |

Post a Comment

0 Comments

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...