G.K. प्रतियोगिता के लिया महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ कर अपनी तैयारी को बेहतर बनायें |
Q.1-
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
(a) NH1 (b) NH27 (c) NH44 (d) NH7
Q.2- भविष्य का ईधन किसे कहा जाता है?
(a) कोयला (b) लकड़ी (c) तेल (d) हाईड्रोजन
Q.3- किस जानवर के लिए दुध्वा नेशनल पार्क
प्रसिद्ध है?
(a) शेर (b) हाथी (c) टाइगर (d) लोमड़ी
Q.4- भारत का सोया हुआ राज्य कौन सा है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) उत्तराखंड
Q.5- गंदक नदी कहाँ से निकलती है ?
(a) भारत (b) बंगला देश (c) नेपाल (d) चीन
Q.6- प्रथ्वी का जुड़वा गृह क्या है?
(a) शुक्र (b) शनि (c) वृहस्पति (d) इनमे से कोई नही
Q.7- किनान स्टेडियम कहाँ है?
(a) जमशेदपुर (b) इलाहाबाद (c) जोनपुर (d) मुम्बई
Q.8- चंद्रयान 3 कितने समय लांच हुआ ?
(a) 2 : 35 AM (b) 2 : 30 PM (c) 2 : 35 PM (d) 2 : 25 PM
Q.9-दूध का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है ?
(a) रूस (b) नेपाल (c) भारत (d) युक्रेन
Q.10-रोटी का कटोरा किसे कहा जाता है ?
(a) भारत (b) रूस (c) चीन (d) युक्रेन
Q.11-किस संशोधन के तहत सिक्किम राज्य बना ?
(a) 141 Act. (b) 143 Act. (c) 140 Act (d) इनमे से कोई नहीं
G.K. प्रतियोगिता प्रश्न पत्र =>> DAWNLOAD PDF HERE
Q.12-उपराष्ट्रपति के लिये कितनी उम्र चाहिए?
(a) 35 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 21 वर्ष (d) कोई उम्र सीमा नही
Q.13- दुनिया में सबसे बड़ा सोने का उत्पादक देश कौन सा है ?
(a) भारत (b) अमेरिका (c) चीन (d) भारत
Q.14- सूर्य के सबसे पास गृह कौन सा
है?
(a) मरक्युरी (b) शुक्र (c) पृथ्वी (d) वृहस्पति
Q.15- G-7 नेशन की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1985 (b) 1975 (c) 1995 (d) 1973
Q.16- स्वेत क्रांति किससे संबंधित
है ?
(a) मछली (b) दूध (c) पानी (d) इनमे से कोई नही
Q.17- भारत मुख्य चुनाव आयुक्त कौन
है?
(a) राहुल कुमार (b) राजेश कुमार (c) राजीव कुमार (d) राहुल पाठक
Q.18- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
(a) दिनेश तोमर (b) नरेंद्र
मोदी (c) सुमन बेरी (d) केके वेणु गोपाल
Q.19 - नीति आयोग के CEO कौन है?
(a) यश वर्धन कुमार (b) हरिवंश नारायन (c) परमेश्वरन अय्यर (d) यश वर्धन
Q.20-हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे
शक्तिशाली हाइपरसोनिक पवन सुरंग खोली गई है?
(a) मिस्र (b) सूडान (c) सोमालिया (d) चिन
Q.21- किस देश ने हाल ही में कोरिया को हराकर
हॉकी जूनियर एशिया कप जीता है?
(a) कनाडा (b) भारत
(c) सिंगापूर (d) ऑस्ट्रेलिया
Q.22 - उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) आदित्य नाथयोगी (b) गोविंद वल्लभ पंत (c) सुरेश कुमार खन्ना (d) यश वर्धन
Q.23- भारतीय रेल बोर्ड के अध्यक्ष
कौन है?
(a) यश वर्धन कुमार (b) विनय कुमार त्रिपाठी (c) परमेश्वरन अय्यर (d) राजीव कुमार
Q.24- उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री कौन है?
(a) श्री ब्रजेश पाठक (b) यश वर्धन कुमार (c) योगी आदित्यनाथ (d) सुरेश कुमार खन्ना
Q.25 - उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौन है?
(a) केशव प्रसाद मोर्या (b) सुरेश कुमार खन्ना (c) ब्रजेश पाठक (d) श्री शिवस्वामी
Q.26- भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि
से सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश (d) गोवा
Q.27- भारत का सर्वाधिक घनी आबादी
वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है?
(a) नई दिल्ली (b) कवारत्ती (c) जम्मू कश्मीर (d) दादर एवं नगर हवेली
Q.28- भारत का क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा
जिला कौन सा है?
(a) कानपुर उत्तर प्रदेश (b) इंदौर मध्य प्रदेश (c) मुंबई महाराष्ट्र (d) कच्छ गुजरात
Q.29- भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) भगत सिंह (c) बंकिमचन्द्र चटर्जी (d) सुभाष चन्द्र बोस
Q.30- पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से
है?
(a) आँख (b) ह्रदय
(c) अंडाशय (d) रक्तचाप
G.K. प्रतियोगिता प्रश्न पत्र =>> DAWNLOAD PDF HERE
Q.31-वनस्पति घी बनाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?
(a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) हाईड्रोजन (d) इनमे से कोई नही
Q.32- रुपया नाम का सिक्का सबसे पहले
किसने जारी किया था ?
(a) शेर शाह सूरी (b) अकबर (c) बाबर (d) हुमायूँ
Q.33-काजीरंगा नेशनल पार्क कहाँ है?
(a) गुजरात (b) असम (c) मेघालय (d) भूटान
Q.34-खून का थक्का जमना किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) बिटामिन A (b) बिटामिन K (c) बिटामिन C (d) बिटामिन B
Q.35-भारत के कितने हाई कोर्ट है ?
(a) 18 (b) 22 (c) 27 (d) 25
Q.36-दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?
(a) 1968 (b) 1911 (c) 1921 (d) 1927
Q.37- भारत का पहला शहर जहाँ मेट्रो चली?
(a) मुम्बई
(b) आगरा (c) कोलकता (d) दिल्ली
Q.38-ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 3 वर्ष
Q.39-हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 सितम्बर (b) 12 सितम्बर (c) 5 अगस्त (d) 14 सितम्बर
Q.40-किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है?
(a) भारत (b) चीन (c) नेपाल (d) रूस
Q.41-गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?
(a) आक्सीजन
(b) एथेन (c) मीथेन (d) कार्बन डाई ऑक्साइड
Q.42- प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है?
(a) समय (b) दूरी (c) तापमान (d) ज्योति तीव्रता
Q.43-ताज महल कहाँ स्थित है ?
(a) दिल्ली (b) अम्रतसर (c) प्रयागराज (d) आगरा
Q.44- शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 14 सितम्बर (b) 5 सितम्बर (c) 5 अगस्त (d) 16 सितम्बर
Q.45-एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ?
(a) एथेन (b) प्रोपेन (c) ब्युटेन (d) मीथेन
Q.46-“करो या मरो” का नारा किसने दिया ?
(a) सुभाष चन्द्र बोश (b) महत्मा गाँधी (c) डॉ राजेन्द्र प्रसाद (d) भगत सिंह
Q.47- “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया?
(a) महत्मा गाँधी (b) सुभाष चन्द्र
बोश (c) भगत सिंह (d) सरदार बल्लभ भाई पटेल
Q.48- कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
(a) वॉन न्यूमेन (b) जे एस किल्बी (c) चार्ल्स बैबेज (d) इनमें से कोई नहीं
Q.49- दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
(a) राबर्ट हुक (b) गैलिलियो ने (c) रदरफोर्ड (d) ग्राहम बेल
Q.50- चारमीनार कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली (b) फतेहपुर सीकरी (c) हैदराबाद (d) आगरा
Q.51-‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई ?
(a) गोवा
(b) सिंगापूर (c) दिल्ली (d) इलाहबाद
Q.52- मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
(a) कंप्यूटर (b) मानव-मन (c) दोनों में बराबर (d) इनमें से कोई नहीं
Q.53-महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त (b) 2 अक्टूबर (c) 26 जनवरी (d) 2 अगस्त
Q.54-प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ?
(a) जड़ें (b) तना (c) पत्ती (d) फल
Q.55- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
(a) गणना करनेवाला (b) संगणक (c) हिसाब लगानेवाला (d) परिगणक
Q.56-मैकमोहन रेखा किन दो देशों के
बीच सीमा बनाती है ?
(a) नेपाल-चीन (b) भारत-चीन (c) भारत-नेपाल (d) पाकिस्तान-भारत
Q.57-विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
(a) भूटान (b) नेपाल (c) भारत (d) चीन
Q.58- किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है?
(a) लाल (b) बैगनी (c) नीला (d) हरा
Q.59-एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
(a) हांकी (b) क्रिकेट (c) कबड्डी (d) टेनिस
Q.60-संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
(a) अमेजन (b) गंगा (c) नील (d) ब्रह्मपुत्र
Q.61- जलियांवाला बाग दिवस कबा मनाया जाता है?
(a) 12 अप्रेल (b) 12 मार्च (c) 7 अप्रेल (d)13 अप्रेल
Q.62-इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(a) Google (b) Yahoo (c) Baidu (d) Wolfram Alpha
Q.63-भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है ?
(a) ब्रह्मपुत्र नदी (b) गोदावरी नदी (c) गंगा नदी (d) यमुना नदी
Q.64-चंद्रयान
3 कब लांच हुआ ?
(a) 14 जून 2023
(b) 13 जुलाई 2023 (c) 14 अगस्त 2023 (d) 14 जुलाई 2023
Q.65- भारत का सबसे बड़ा न्यूज़पेपर कारखाना कहां
स्थित है ?
(a) लखनऊ उत्तर प्रदेश (b) भोपाल मध्य प्रदेश (c) नेपानगर मध्य प्रदेश (d) हैदराबाद तेलंगाना
Q.66- कंप्यूटर की क्षमता है ?
(a) निम्न (b) उच्च (c) सीमित (d) असीमित
Q.67- सौरभ गांगुली ने हाल ही में किस राज्य के टूरिस्म के ब्रांड अम्बेस्डर बने हैं ?
(a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) त्रिपुरा (d) उत्तराखंड
Q.68-हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2017 से 2021 तक के सभी ट्रैफिक मामले रद्द किए हैं ?
(a) दिल्ली (b) पंजाब (c) उत्तर प्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश
Q.69-टाइटैनिक कब डूबा?
(a) 14 अप्रैल, 1912 (b) 15 अप्रैल, 1912 (c) 12 अप्रैल, 1912 (d) 16 अप्रैल, 1912
G.K. प्रतियोगिता प्रश्न पत्र =>> DAWNLOAD PDF HERE
Q.70- कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है?
(a) मदरबोर्ड (b) मेमोरी (c) CPU (d) RAM
Q.71-हाल ही में किस देश में रुस
ने अपने परमाणु हथियार तैनात कर दिये है?
(a) बेलारूस (b) उत्तर कोरिया (c) क्रोएशिया (d) एस्टोनिया
Q.72-हाल ही में निम्न मे से किस
देश की क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत को हराकर पहली बार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है?
(a) आस्ट्रेलिया (b) न्यूज़ीलैंड (c) इंग्लैंड (d) वेस्ट इंडीज
Q.73-निम्न मे से कौन सा देश हाल ही में सर्वाधिक
मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाला देश बना है ?
(a) सऊदी अरब (b) क़तर (c) यूएई (d) भारत
Q.74-भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ?
(a) अरबी रेगिस्तान (b) सहारा रेगिस्तान (c) मोजावे रेगिस्तान (d) थार रेगिस्तान
Q.75-गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(a) 1024 KB (b)1024 MB (c) 1024 GB (d) 1024 TB
Q.76- यदि दो संख्याओं का H.C.F. और L.C.M. का 1280 है और प्रथम संख्या 32 है तो द्वितीय संख्या क्या होगी?
(a) 40
(b) 400 (c) 2560 (d) 256
Q.77- निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग संख्या है?
(a) 55
(b) 167 (c) 196
(d) 341
Q.78- निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या पूर्ण घन नही है?
(a) 216 (b) 144 (c) 125 (d) 64
Q.79-एक वास्तु को 10% के
लाभ पर बेचा जाता है, यदि बिक्रय मूल्य 3300 रूपए है तो क्रय मूल्य क्या होगा?
(a) 2850 (b) 3000 (c) 3150 (d) 2500
Q.80- सर्कल (वृत) के चारों और की दूरी को कहा जता है ?
(a) केंद्र (b) त्रिज्या (c) व्यास (d) परिधि
Q.81- 9,0,7,1,3,2, दिये गये संख्या से बनने वाला सबसे बड़ा नम्बर है ?
(a) 012379 (b) 907132 (c) 973210 (d) 791320
Q.82- एक नियमित षट्भुज की परिधि है?
(a)3 x भुजा की लम्बाई (b) 4 x भुजा की लम्बाई (c) 5 x भुजा की लम्बाई (d) 6 x भुजा की लम्बाई
Q.83- 1 का SUCCESSOR है ?
(a) 10000 (b) 9998 (c) 2 (d) 0
Q.84- 0.002 प्रतिशत के रूप में है?
(a) 2% (b) 0.2% (c) 200% (d) 0.02%
Q.85- 275 रुपये में से 90.50 रूपये और 40.25 रूपये का योग घटाने पर कितना होगा?
(a) 144.25 (b) 244.25 (c) 104.25 (d) 204.25
Q.86- सबसे बड़ी भिन्न बताईये ?
(a) 4/17 (b) 9/17 (c) 11/17 (d) 39/17
Q.87- 9 और 6 का L.C.M. है ?
(a) 3 (b) 27 (c) 54 (d) 18
Q.88- एक घनीय डिब्बे का आयतन बताओ जिसका किनारा 8 cm है?
(a) 64 cm3 (b) 722 cm3 (c) 612 cm3 (d) 512 cm3
G.K. प्रतियोगिता प्रश्न पत्र =>> DAWNLOAD PDF HERE
Q.89- निम्न में कौन सी संख्या 3 से विभाज्य नहीं है?
(a) 42102 (b) 1043 (c) 5235 (d) 9003
Q.90- 4 × 5 ÷ 5 +3 का हल है?
(a) 0 (b) 1 (c) 20 (d) 7
Q.91- LXVIII संख्या हिंदी संख्या में मान होगा?
(a) 88 (b) 78 (c) 68 (d) 58
Q.92-प्रथम नौ प्राक्रतिक
संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 10 (b) 5 (c) 8 (d) 9
Q.93- किसी वस्तु का क्रय मुल्य 470 रु और विक्रय मूल्य 320 लाभ या हानि होगी?
(a) 790 लाभ (b) 790 हानि (c)150 लाभ (d) 150 हानि
Q.94- 4389075 में 8 का स्थानीय मान होगा?
(a) 8000 (b) 89075 (c) 80000 (d) 8900
Q.95- यदि किसी संख्या को अनंत से भाग क्या जाए तो उसका मान होगा?
(a) 1 (b) स्वयं संख्या (c) 0 (d) इनमें से कोई नहीं
Q.96- 94 × 23 × 58 × 83 का इकाई अंक होगा?
(a) 3 (b) 0 (c) 8 (d) 1
Q.97- 9 वस्तु का मूल्य 72000 रु है तो 5 वस्तु का मूल्य क्या होगा ?
(a) 40,000 (b) 80,000 (c) 8,000 (d) 45,000
Q.98- त्रिभुज के तीनों कोणों का योग होता है?
(a) 120° (b) 180° (c) 360° (d) 90°
Q.99- वृत में कितने भुजा होती है ?
(a) 4 (b) 6 (c) 3 (d) 0
Q.100- एक दुकानदार एक वस्तु को $30 में बेचता है, और 20% लाभ कमाता है। वस्तु का लागत मूल्य क्या
था?
(a) 20 (b) 24 (c) 25 (d) 30
0 Comments