अब नही जमा होगा पुराने कनेक्शन नंबर से बिल
बिजली बिल उपभोक्ता ध्यान दें ...
आपको अवगत कराना है की जो बिजली बिल उपभोक्ता अपना बिजली बिल जिस नंबर /खाता नंबर से जमा कर रहे थे, जो की 12 अंक का होता था वह अब खाता नंबर बदल गया है । अब खाता संख्या 10 अंक होगा ।
अगर नया खाता संख्या न निकलवाएं तो क्या होगा ...
आपको बता दे अगर आप बिजली बिल जमा करने जाएंगे तो आपके पास जो खाता संख्या है उस खाता संख्या से बिल नही जमा होगा । आपको बिल जमा कराने के लिए सबसे पहले अपना नया खाता निकलवाना होगा, उसके बाद आपको अपना बिल जमा करना होगा । अभी नया कनेक्शन नंबर निकालने कोई चार्ज नही पड़ रहा है । हो सकता है आने वाले समय में आपको अपना नया खाता संख्या निकलवाने के लिए कोई चार्ज भी जमा करना हो ।
कहां कराएं नया खाता नंबर चेंज..
आप अभी अपना नया खाता निकलवाने के लिए निकटतम जनसुविधा केंद्र या बिजली विभाग ऑफिस जाके निकलवा सकते हैं और अपना बिल जमा कर सकते हैं ।
कैसे निकालें अपना नया कनेक्शन या खाता संख्या..
खाता संख्या निम्न स्टेप फॉलो करें....
1. आपको अपना नया कनेक्शन या खाता संख्या निकलने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका पहले बाला खाता संख्या या कनेक्शन नंबर होना चाहिए ।
2. इसके बाद आपको बिजली आपको बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
3 . इस लिंक पर क्लिक करें ..
New cansumer genrate =>uppcl.cansumer.in
5. अपना खाता संख्या तथा केपचा डालके अपना नया खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं ।
6. आपका 10 अंक का खाता या कनेक्शन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
बिजली बिल से जुड़े सवाल...
Q. क्या नया खाता संख्या बिना नही होगा बिल जमा ?
Ans. आपको बता दे पहले जो बिल संख्या थी वह 12 अंक थी लेकिन अब सिर्फ बिल कलेक्शन पोर्टल 10 ही अंक स्वीकार करता है । इस लिए बिल जमा कराने के लिए नया खाता संख्या निकलवाना जरूरी है ।
Q. बिजली बिल में कब होगी छूट?
Ans. आपको बता दें वैसे अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है की कब छूट होगी ।
Q. नया बिजली बिल कनेक्शन कैसे कराएं ?
Ans. नया बिजली बिल कनेक्शन कराने के लिए आपको निम्न डाकुमेन्ट लेकर आपको सीएससी / जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करा लें और फिर प्रति लेकर बिजली विभाग ऑफिस में जमा करा दें ।
डाकुमेंट लिस्ट ...
1. आधार कार्ड
2. रेंट एग्रीमेंट या हाउस रजिस्ट्री सर्टिफिकेट
या
3. एफिडेविट
4. प्रधान द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
5. कनेक्शन ऑनलाइन प्रति
0 Comments